हरियाणा में लगने वाले महत्वपूर्ण मेले
Q. हट्केश्र्वर मेला कहाँ लगता है?
Ans. जींद के हाट गाँव में सावन शुक्ल पक्ष के अंतिम रविवार को
Q. पांडु पिंडारा मेला कहाँ लगता है?
Ans. पिंडारा में प्रत्येक अमावस्या को, पिंडदान से संबंधित
Q. बिलसर का मेला कहाँ लगता है?
Ans. हंसहेडर में सोमवती अमावस्या को
Q. सच्चा सौदा मेला कहाँ लगता है?
Ans. सिंहपुरा क्षेत्र में गुरू तेज बहादुर जी की याद में, गुरुपर्व की पूर्णमासी को
Q. धमतान साहिब मेला कहाँ लगता है?
Ans. धमतान में हर महीने की अमावस्या को
Q. शिवजी के मंदिर का उत्सव मेला कहाँ लगता है?
Ans. भूरायण नामक स्थान पर, सावन व फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष में
Q. रामरायद्दद का मेला कहाँ लगता है?
Ans. रामराय में वैशाख व कार्तिक मॉस की पूर्णमासी को
Q. पांडु का मेला कहाँ लगता है?
Ans. पपहाना (असंध) में प्रतिमाह लगता है.
Q. छड़ीयों का मेला कहाँ लगता है?
Ans. अमरपुर में सितम्बर माह में पवित्र धार्मिक छड़ी की पूजा होती है.
Q. बाबा सिमरन दास का मेला कहाँ लगता है?
Ans. इन्द्री कस्बे में अक्टूबर माह में यह मेला लगता है.
Q. देवी का मेला कहाँ लगता है?
Ans. पटहेड़ा नामक क्षेत्र में अप्रैल महीने में यह मेला लगता है.
Q. गोगापीर का मेला कहाँ लगता है?
Ans. खेड़ा नामक स्थान पर, भादो की नवमी को यह मेला लगता है.
Q. परासर का मेला कहाँ लगता है?
Ans. तरावड़ी नामक स्थान पर फरवरी माह में इसका आयोजन होता है.
Q. बाबा उदासनाथ मेला कहाँ लगता है?
Ans. अलावलपुर में फाल्गुन कृष्ण पक्ष की अमावस्या को
Q. फुलडोर का मेला कहाँ लगता है?
Ans. अतरचट्ट में चैत्र कृष्ण पक्ष की द्वितीया
Q. दादा कान्हा रावत का मेला कहाँ लगता है?
Ans. बहोत में फाल्गुन पंचमी
Q. सूरजकुण्ड का मेला कहाँ लगता है?
Ans. फरवरी माह में, पर्यटन व कला की दृष्टि से यह मेला देश-विदेश में ख्याति प्राप्त कर चुका है.
Q. कनुवा का मेला कहाँ लगता है?
Ans. गाढोता में भादों कृष्ण पक्ष एकादशी
Q. जन्माष्टमी का मेला कहाँ लगता है?
Ans. धतीर नामक स्थान पर, भादों में कृष्ण पक्ष अष्टमी को लगता है.
Q. कालका का मेला कहाँ लगता है?
Ans. मोहना में चैत्र शुक्ल पक्ष की अष्टमी को यह मेला लगता है.
Q. गोगापीर का मेला कहाँ लगता है?
Ans. बहबलपुर में भादो शुक्ल पक्ष नवमी को यह मेला लगता है.
Q. कार्तिक सांस्कृतिक मेला कहाँ लगता है?
Ans. बल्लभगढ़ में इस मेले को हरियाणा के पर्यटन विभाग ने विकसित किया
Q. रामनवमी का उत्सव मेला कहन लागत है?
Ans. भैडोली में भादो की नवमी को मनाया जाता है.
Q. शिव चौदस का मेला कहाँ लगता है?
Ans. मैटोली नामक स्थान पर शिवरात्रि के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.
Q. बाबा मस्तनाथ मेला कहाँ लगता है?
Ans. अस्थल बोहर में फाल्गुन सुदी अष्टमी व नवमी (फरवरी-मार्च)
Q. बाबा गनतीदास मेला कहाँ लगता है?
Ans. छुडानी में फाल्गुन सुदी भादो बदी
Q. श्याम जी का मेला कहाँ लगता है?
Ans. दुबलधन माजरा में फाल्गुन शुक्ल पक्ष द्वादशी (फरवरी-मार्च)
Q. भीमेश्वरी का मेला कहाँ लगता है?
Ans. बेरी में नवरात्रि के दिनों में
Q. होला महोल्ला महोत्सव मेला कहाँ लगता है?
Ans. लाखनमाजरा में फाल्गुन सुदी पूर्णिमा, गुरू तेग बहादुर की याद में यह उत्सव होता है.
Q. शीतला माता का मेला कहाँ लगता है?
Ans. चैत्र व आषाढ़ मास में
Q. भट्क पूर्णमल का मेला कहाँ लगता है?
Ans. कासन में भादों माह में
Q. नाग पूजा का मेला कहाँ लगता है?
Ans. नांगल मुबारकपुर में भादो सुदी छठी को आयोजित किया गाता है.
Q. बुद्धों का मेला कहाँ लगता है?
Ans. मुबारकपुर में मार्च माह में प्रत्येक सप्ताह
Q. गोगा नवमी का मेला कहाँ लगता है?
Ans. इस्लामपुर में भादो महीने की नवमी को
Q. महादेव का मेला कहाँ लगता है?
Ans. इच्छापुरी में, फाल्गुन शुक्ल की चतुर्थी व पूर्णिमा को
Q. बूढ़ी तीज मेला कहाँ लगता है?
Ans. अलदूर्का नामक स्थान पर, भादो शुक्ल पक्ष की तीज पर, मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाया जाता है.
Q. शाहचोखा खोरी का मेला कहाँ लगता है?
Ans. खोरी नामक स्थान पर अप्रैल-मई के महीने में मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाया जाता है.
Q. शिवजी का मेला कहाँ लगता है?
Ans. पुन्हाना में फरवरी माह में इसे आयोजित किया जाता है.
Q. फल्गु मेला कहाँ लगता है?
Ans. फरल गाँव में आशिवन माह में सोमवती अमावस्या
Q. पुण्डरक का मेला कहाँ लगता है?
Ans. पुण्डरी में अप्रैल में
Q. मेला देहाती मेला कहाँ लगता है?
Ans. लुदाना बाबा का मेला अक्टूबर में
Q. बाबू भूमणशाह का मेला कहाँ लगता है?
Ans. मल्लेवाला, मंगाला, मौजादीन गांवों में संक्रांति के दिन
Q. मेला डेरा सच्चा सौदा मेला कहाँ लगता है?
Ans. हर महीने के अंतिम रविवार को
Q. मेला सरसईनाथ मेला कहाँ लगता है?
Ans. चैत्र सुदी एकम (प्रतिपदा) को
जींद
Q. हट्केश्र्वर मेला कहाँ लगता है?
Ans. जींद के हाट गाँव में सावन शुक्ल पक्ष के अंतिम रविवार को
Q. पांडु पिंडारा मेला कहाँ लगता है?
Ans. पिंडारा में प्रत्येक अमावस्या को, पिंडदान से संबंधित
Q. बिलसर का मेला कहाँ लगता है?
Ans. हंसहेडर में सोमवती अमावस्या को
Q. सच्चा सौदा मेला कहाँ लगता है?
Ans. सिंहपुरा क्षेत्र में गुरू तेज बहादुर जी की याद में, गुरुपर्व की पूर्णमासी को
Q. धमतान साहिब मेला कहाँ लगता है?
Ans. धमतान में हर महीने की अमावस्या को
Q. शिवजी के मंदिर का उत्सव मेला कहाँ लगता है?
Ans. भूरायण नामक स्थान पर, सावन व फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष में
Q. रामरायद्दद का मेला कहाँ लगता है?
Ans. रामराय में वैशाख व कार्तिक मॉस की पूर्णमासी को
करनाल
Q. पांडु का मेला कहाँ लगता है?
Ans. पपहाना (असंध) में प्रतिमाह लगता है.
Q. छड़ीयों का मेला कहाँ लगता है?
Ans. अमरपुर में सितम्बर माह में पवित्र धार्मिक छड़ी की पूजा होती है.
Q. बाबा सिमरन दास का मेला कहाँ लगता है?
Ans. इन्द्री कस्बे में अक्टूबर माह में यह मेला लगता है.
Q. देवी का मेला कहाँ लगता है?
Ans. पटहेड़ा नामक क्षेत्र में अप्रैल महीने में यह मेला लगता है.
Q. गोगापीर का मेला कहाँ लगता है?
Ans. खेड़ा नामक स्थान पर, भादो की नवमी को यह मेला लगता है.
Q. परासर का मेला कहाँ लगता है?
Ans. तरावड़ी नामक स्थान पर फरवरी माह में इसका आयोजन होता है.
फरीदाबाद
Q. बाबा उदासनाथ मेला कहाँ लगता है?
Ans. अलावलपुर में फाल्गुन कृष्ण पक्ष की अमावस्या को
Q. फुलडोर का मेला कहाँ लगता है?
Ans. अतरचट्ट में चैत्र कृष्ण पक्ष की द्वितीया
Q. दादा कान्हा रावत का मेला कहाँ लगता है?
Ans. बहोत में फाल्गुन पंचमी
Q. सूरजकुण्ड का मेला कहाँ लगता है?
Ans. फरवरी माह में, पर्यटन व कला की दृष्टि से यह मेला देश-विदेश में ख्याति प्राप्त कर चुका है.
Q. कनुवा का मेला कहाँ लगता है?
Ans. गाढोता में भादों कृष्ण पक्ष एकादशी
Q. जन्माष्टमी का मेला कहाँ लगता है?
Ans. धतीर नामक स्थान पर, भादों में कृष्ण पक्ष अष्टमी को लगता है.
Q. कालका का मेला कहाँ लगता है?
Ans. मोहना में चैत्र शुक्ल पक्ष की अष्टमी को यह मेला लगता है.
Q. गोगापीर का मेला कहाँ लगता है?
Ans. बहबलपुर में भादो शुक्ल पक्ष नवमी को यह मेला लगता है.
Q. कार्तिक सांस्कृतिक मेला कहाँ लगता है?
Ans. बल्लभगढ़ में इस मेले को हरियाणा के पर्यटन विभाग ने विकसित किया
Q. रामनवमी का उत्सव मेला कहन लागत है?
Ans. भैडोली में भादो की नवमी को मनाया जाता है.
Q. शिव चौदस का मेला कहाँ लगता है?
Ans. मैटोली नामक स्थान पर शिवरात्रि के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.
रोहतक
Q. बाबा मस्तनाथ मेला कहाँ लगता है?
Ans. अस्थल बोहर में फाल्गुन सुदी अष्टमी व नवमी (फरवरी-मार्च)
Q. बाबा गनतीदास मेला कहाँ लगता है?
Ans. छुडानी में फाल्गुन सुदी भादो बदी
Q. श्याम जी का मेला कहाँ लगता है?
Ans. दुबलधन माजरा में फाल्गुन शुक्ल पक्ष द्वादशी (फरवरी-मार्च)
Q. भीमेश्वरी का मेला कहाँ लगता है?
Ans. बेरी में नवरात्रि के दिनों में
Q. होला महोल्ला महोत्सव मेला कहाँ लगता है?
Ans. लाखनमाजरा में फाल्गुन सुदी पूर्णिमा, गुरू तेग बहादुर की याद में यह उत्सव होता है.
गुरुग्राम
Q. शीतला माता का मेला कहाँ लगता है?
Ans. चैत्र व आषाढ़ मास में
Q. भट्क पूर्णमल का मेला कहाँ लगता है?
Ans. कासन में भादों माह में
Q. नाग पूजा का मेला कहाँ लगता है?
Ans. नांगल मुबारकपुर में भादो सुदी छठी को आयोजित किया गाता है.
Q. बुद्धों का मेला कहाँ लगता है?
Ans. मुबारकपुर में मार्च माह में प्रत्येक सप्ताह
Q. गोगा नवमी का मेला कहाँ लगता है?
Ans. इस्लामपुर में भादो महीने की नवमी को
Q. महादेव का मेला कहाँ लगता है?
Ans. इच्छापुरी में, फाल्गुन शुक्ल की चतुर्थी व पूर्णिमा को
Q. बूढ़ी तीज मेला कहाँ लगता है?
Ans. अलदूर्का नामक स्थान पर, भादो शुक्ल पक्ष की तीज पर, मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाया जाता है.
Q. शाहचोखा खोरी का मेला कहाँ लगता है?
Ans. खोरी नामक स्थान पर अप्रैल-मई के महीने में मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाया जाता है.
Q. शिवजी का मेला कहाँ लगता है?
Ans. पुन्हाना में फरवरी माह में इसे आयोजित किया जाता है.
कैथल
Q. फल्गु मेला कहाँ लगता है?
Ans. फरल गाँव में आशिवन माह में सोमवती अमावस्या
Q. पुण्डरक का मेला कहाँ लगता है?
Ans. पुण्डरी में अप्रैल में
Q. मेला देहाती मेला कहाँ लगता है?
Ans. लुदाना बाबा का मेला अक्टूबर में
सिरसा
Q. बाबू भूमणशाह का मेला कहाँ लगता है?
Ans. मल्लेवाला, मंगाला, मौजादीन गांवों में संक्रांति के दिन
Q. मेला डेरा सच्चा सौदा मेला कहाँ लगता है?
Ans. हर महीने के अंतिम रविवार को
Q. मेला सरसईनाथ मेला कहाँ लगता है?
Ans. चैत्र सुदी एकम (प्रतिपदा) को